
Khanauri Ghaggar Level: खनौरी। खनौरी बांध पर घग्गर नदी खतरे के निशान से दो फीट ऊपर पहुँच गई है। जानकारी के अनुसार, खनौरी में पानी 749.8 फीट यानी 13,750 क्यूसेक तक पहुँच गया है, जबकि घग्गर नदी अब खतरे के निशान से लगभग दो फीट ऊपर पहुँच गई है। फिलहाल घग्गर नदी की स्थिति खतरे में है। ताज़ा स्थिति को देखते हुए, घग्गर के आस-पास के गाँवों को बेहद सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालाँकि प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, फिर भी उन्हें घग्गर नदी के पास जाने से बचने को कहा गया है। Khanauri Ghaggar News
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, घग्गर नदी का जलस्तर 750 फीट के करीब पहुँच गया है, स्थिति गंभीर बनी हुई है। जाखल की तरफ़ से प्रभावित बांध को मज़बूत करने के लिए हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान और मनरेगा मज़दूर पहुँच गए हैं। मकोड़ साहिब सेना भी बड़ी संख्या में पहुँच गई है। डेरा सच्चा सौदा ने भी बाँध को मज़बूत करने के लिए मज़दूर तैनात किए हैं। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के कार्यकर्ता जाल बनाने, चाय और लंगर परोसने में लगे हुए हैं।
जल संसाधन मंत्री ने भी की तारीफ़ | Khanauri Ghaggar News
घग्गर की गंभीर स्थिति को देखते हुए, पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल लगातार मूनक के मकोड़ साहिब में जायजा लेने पहुँच रहे हैं। उन्होंने कल भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद किया था। आज भी वे सुबह बाँध पर पहुँचे और सेवादारों की तारीफ़ की।
बता दें कि पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने मूनक के पास गाँव मकोड़ साहिब में राहत कार्य में लगे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा का धन्यवाद करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु सबसे आगे रहकर मानवता की सेवा करते हैं और इसके लिए मैं शाह सतनाम जी ग्रीन ऐस वेलफेयर कमेटी के सभी सेवादारों का बहुत आभारी हूँ जो इस कठिन समय में भी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने आज सुबह कहा कि ये वो बहादुर सेवादार हैं जो अपने साथ खाना भी लाते हैं। ये जाल बना रहे हैं और इसके अलावा अपने कैंप में मिट्टी से भरी बोरियां (कट्टे) भी रख रहे हैं। ये कट्टे लगातार बांध तक पहुँच रहे हैं, जिससे बांध और मजबूत होगा। उन्होंने सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। Khanauri Ghaggar News
Ghaggar News Update: घग्घर नदी के पानी से हनुमानगढ़ में खतरे की घंटी, सभी विभागों को अलर्ट जारी