मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को गंगा बैराज पुल का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पिछले लगभग 12 दिनों से बंद इस पुल पर आवागमन को शीघ्र बहाल किया जाए। Mirapur News
उन्होंने कहा कि गंगा बैराज पुल का बंद रहना न केवल बिजनौर, बल्कि मुज़फ्फरनगर जिले की जनता के लिए भी गंभीर समस्या बन गया है। इस दौरान व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, छात्रों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और आम जनजीवन पर भी गहरा असर पड़ा है। Mirapur News
राज्यमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि मरम्मत कार्यवाही को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाए ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने यह भी दोहराया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार जनता की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एनएचएआई, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं सहित बिजनौर और मुज़फ्फरनगर जिलों के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर अधिकारियों ने राज्यमंत्री को मरम्मत कार्यों की प्रगति की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर पुल पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गंगा बैराज पुल दोनों जिलों की जीवनरेखा है। इसके बंद होने से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी असर पड़ा है। इसलिए सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता में लिया है और जल्द ही जनता को राहत प्रदान की जाएगी। Mirapur News