Haryana News: हरियाणा वालों ये खबर आपके काम की, घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 20 हजार से अधिक का ईनाम, जानें इसकी शर्ते

Haryana News
Haryana News: हरियाणा वालों ये खबर आपके काम की, घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 20 हजार से अधिक का ईनाम, जानें इसकी शर्ते

Haryana News:  रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। अब एक घंटे के अंदर घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार ईनाम मिलेगा। सात दिन के अंदर ईनाम दे दिया जाएगा। इस बारे में डीसी का कहना है कि केंद्र सरकार की राहवीर योजना को हरियाणा में लागू किया गया है। उन्होंने बताया इस योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आॅवर (एक घंटे के भीतर) में अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य हादसे के दौरान घायल हुए इंसान को समय पर मदद करने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 की धारा 134-ए और भारत सरकार की 29 सितंबर 2020 की अधिसूचना के तहत राहवीर को कानूनी संरक्षण भी मिलेगा।

प्रमाण पत्र भी लगाना होगा | Haryana News

डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया राहवीर को अपना नाम, मोबाइल नंबर, घटनास्थल का विवरण और बैंक खाता डिटेल देनी होगी। जिस पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्घटना हुई उसका प्रमाण पत्र और जिस अस्पताल में भर्ती करवाया उसका प्रमाण पत्र भी लगाना होगा। जिला स्तर पर मूल्यांकन कमेटी में चार व्यक्ति होंगे, जिसमें उपायुक्त, डीटीओ-कम-आरटीए सचिव, एसपी सदस्य व सीएमओ व एसएमओ सदस्य रहेंगे।