Railway News: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर गाड़ी संख्या 14891/92 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस रेल सेवा का विस्तार सरसा/बठिंडा तक करने के लिए अनुरोध किया है। इस ट्रेन से श्री सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को तो सुविधा होगी ही साथ व्यापारी वर्ग को भी लाभ होगा। सांसद कुमारी सैलजा ने पत्र में रेल मंत्री को लिखा है कि सरसा और बठिंडा क्षेत्र की जनता की ओर से वे आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहती है कि 14891/92 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस को यदि सरसा/बठिंडा तक विस्तार दिया जाए तो लाखों यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी। सांसद ने कहा कि धार्मिक दृष्टि से यह ट्रेन सेवा काफी महत्वपूर्ण होगी।
क्योंकि श्री सालासर बालाजी धाम जाने के लिए सरसा, भट्टू, आदमपुर, कालांवाली, रामां और बठिंडा क्षेत्र के यात्रियों को इस रेल सेवा की अत्यंत आवश्यकता है। साथ ही सरसा के स्थानीय लोगों को कि काफी समय से सरसा से हिसार प्रात:कालीन रेल सेवा की लंबे समय से भारी मांग रही है। इस ट्रेन के संचालन से एक ओर जहां यात्रियों को सुविधा होगी वहीं आर्थिक लाभ भी होगा। वर्तमान में यह ट्रेन कई बार खाली चलती है। यदि इसका विस्तार किया जाए तो यात्री भार बढ़ेगा और रेलवे को भी राजस्व लाभ होगा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि तकनीकी दृष्टि से इस ट्रेन के विस्तार में पीएम/एसएम/आरएस/एलआर/ओवर जैसी कोई बाधा नहीं है। सांसद ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि इस विषय पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र निर्णय लें, ताकि इस क्षेत्र के यात्रियों को राहत मिल सके।