आवासीय परिसर में मोबाईल टॉवर लगाने का लोगों ने किया विरोध

Abohar News
नीय गली नं. 11-12 में एक मकान की पहली मंजिल पर जिओ कंपनी का मोबाईल टॉवर लगाने का लोगों ने भारी विरोध किया।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय गली नं. 11-12 में एक मकान की पहली मंजिल पर जिओ कंपनी का मोबाईल टॉवर (Mobile Tower) लगाने का लोगों ने भारी विरोध किया। जिसके चलते मोबाईल कंपनी को टॉवर निर्माण का कार्य बीच में ही रोकना पड़ा। इधर सूचना मिलने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी और पुलिस प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। Abohar News

इस बारे में मोहल्लावासियों नीलम रानी, इंदू मिढा, अंजू, कर्मजीत कौर, ऊषा रानी, विनोद शर्मा, विकेश कुमार, रवि कुमार, राम कुमार, गणेश चंद, तेजिंद्र ङ्क्षसह, राकेश कुमार व विजय शर्मा आदि ने बताया कि उनकी गली के निवासी संजीव मिढ़ा नामक व्यक्ति ने अपने मकान के आगे की दुकान में अवैध तौर पर गैस एजेंसी बना रखी है। जबकि मकान की पहली मंजिल पर जिओ कंपनी का मोबाईल टावर लगवा रहा है। लोगों ने बताया कि इस अस्थाई एजेंसी में दर्जनों भरे हुए गैस सिलेंडर पड़े रहते हैं, जिससे आवासीय परिसर में किसी भी प्रकार का हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि अब यह व्यक्ति अपने मकान की छत पर जिओ कंपनी का मोबाईल टॉवर लगा रहा है, जिससे निकलने वाली हानिकारक किरणें लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालेंगी। Abohar News

इसी को देखते हुए अदालत ने भी आवासीय परिसर में मोबाईल टॉवर लगाने पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन इसके बाद भी यह व्यक्ति यहां टावर लगा रहा है। उन्होंने बताया कि बीती रात जब लोगों ने इसका विरोध किया तो यह मारपीट करने को तैयार हो गया। इसी लिए आज मौहल्ले के सभी लोगों ने एकत्रित होकर टावर लगाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसके पास टॉवर लगाने की कोई मंजूरी नहीं है। इस बारे में उन्होंने नगर निगम को भी लिखकर दिया था लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया। अंत में लोगों ने टॉवर लगाने आए कंपनी कर्मचारियों को वहां से खदेड़ दिया। लेकिन नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अनूपशहर के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here