जालौर की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जालौर जिले में निजी विद्यालय में अध्ययनरत नौ साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 20 दिन पहले राजस्थान के जालोर जिले के गांव सुराणा में 9 वर्ष के दलित छात्र को स्वर्ण जाति के अध्यापक छैलसिंह ने केवल इस बात पर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी कान की नस फट गई।

क्योंकि 9 वर्ष के नादान बच्चे ने प्यास लगने पर स्कूल में रखे मटके से पानी पी लिया। तमाम इलाज करवाने के बाद 13 अगस्त को बच्चे की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार पाली के बाली में सरेआम जितेन्द्र मेघवाल को हत्या कर दी गई थी, उसे भी अभी न्याय नहीं मिला। एक तरफ उदयपुर में स्वर्ण कन्हैया की हत्या पर राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए व दो बच्चों को सरकारी नौकरी दी गई लेकिन दलित जितेन्द्र मेघवाल को राज्य सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं दी गई। पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से इन मामलों में सरकारों को निर्देशित कर ऐसी कठोर कार्रवाई करने की मांग की जिससे आगे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

साथ ही साथ राजस्थान की कांग्रेस सरकार को पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देवे एवं स्कूल की मान्यता रद्द करके दोषी अध्यापक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने व आश्रित परिवारजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर बनवारीलाल चालिया, राजकुमार चांवरिया, लालचंद, विजय, प्रेमनाथ सपेरा, राकेश नायक, रामगोपाल परिहार, शंकर नायक, दलीप बिरट, अमर सिंह, संदीप पटीर, ताराचंद परिहार, सुरेन्द्र परिहार, रेवंतराम मेहरड़ा, फुलाराम, जगदीश, बीरबल राम, लालचंद, रामसिंह, मनीराम सारड़ीवाल, ताराचंद मौजूद थे।

विभिन्न संगठनों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जालौर जिले के सुराणा गांव में मासूम छात्र इन्द्र मेघवाल की हत्या करने के मामले में आरोपी शिक्षक को कठोर सजा देने के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों में दलित शोषण मुक्ति मंच, अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद व डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ के सदस्य शामिल थे। ज्ञापन सौंपने जाते समय इन संगठनों के सदस्यों की जिला कलक्ट्रेट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष व डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक बेहोश होकर गिर गए। इससे वहां हड़कंप मच गया।

मौके पर मौजूद संगठनों के सदस्यों ने उन्हें तत्काल निजी वाहन के जरिए अस्पताल के लिए रवाना किया। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि अगर छात्र इन्द्र मेघवाल के हत्यारे को कठोर सजा नहीं दी जाती एवं मृतक के परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती है तो दलित शोषण मुक्ति मंच आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर रघुवीर सिंह वर्मा, जसपाल सिंह, हरजीराम, संदीप बाजीगर, कमला, रजनी, शांति, सुलोचना, संतोष आदि मौजूद थे।

अत्याचार रोकने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने व जालौर जिले में हुई घटना के दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री स्वयं राज्य के गृह मंत्री भी हैं। ऐसे में राजस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दलितों के खिलाफ भविष्य में कोई अमानवीय घटना न हो, इसको रोकने के लिए जालौर की घटना के मुख्य आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर एक प्रभावी संदेश देना होगा तभी राजस्थान में अमन चैन कायम होगा। इस मौके पर मदनलाल रेगर, रामप्रीत, सतपाल, रेखा, कोमल, वीरपाल, प्रकाशसिंह, जंगीर कौर, कन्हैया रेगर, दीपक बालोरिया, सोनू कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दलित छात्र की हत्या के विरोध में सर्वसमाज के युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांगपत्र

तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। जालौर में दलित छात्र इंद्र कुमार की नर्गम हत्या के विरोध में तारानगर के सर्वसमाज के युवाओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। सर्वसमाज के युवाओं ने उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मृतक इंद्र कुमार मेघवाल के परिजन को सरकारी नौकरी और कम से कम 50 लाख रुपये का मुआवजा देने, आरोपी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने, विद्यालय की मान्यता रद्द करने, सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के मारपीट पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी रुप से लागू करने, दलित वर्ग विशेष के लिए सुदृढ़ कानून बनाने जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो व शैक्षिक विद्यालय आवासीय विद्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर जातिगत भेदभाव को समाप्त करने आदि मांगो को लेकर मांग पत्र सौम्पा। इस मौके पर नरेश निर्बान, सुरेन्द्र पूनियाँ, सुरजीत वर्मा, त्रिलोक रेगर, विक्की भालेरी, शंकर नारायण शर्मा, विकास धेतरवाल, राकेश टाक, पुनीत राहड़, अतुल वर्मा, मनोज पंवार, प्रकाश खैरवा आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।