मच्छरों का प्रकोप, फॉगिंग ठप, लोग परेशान

How to Keep Mosquitoes Away

सड़कों के किनारे, गलियों, मोहल्लों और खाली प्लॉटों में पानी भरा है, जिसमें पनप रहे मच्छर

भूना (सच कहूँ न्यूज)। मानसून की बारिश के बाद शहर की सड़कों व गांवों में जलभराव हुआ तो इनमें मच्छर पनप गए। अब शाम होते ही घर से बाहर निकलने पर लोगों पर मच्छरों का हमला हो रहा है जो उन्हें बीमार कर रहा है। बारिश के बाद हर बार हो रहे जलभराव में न एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है और न ही फॉगिंग की जा रही है। ग्राम पंचायतों में सरपंचों का कार्यकाल पिछले 1 साल से भी अधिक पहले समाप्त होने के कारण पंचायती विभाग पंचायतों का कार्य देख रहा है। मच्छरों के आतंक के बीच ऐसे विकट हालात में फॉगिंग ठप हो जाने पर ग्रामीण अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं।

नगर पालिका भूना के पास फॉगिंग का बड़ा अमला है, लेकिन मच्छरों के आतंक के बीच फॉगिंग और एंटी लार्वा का काम पूरी तरह से ठप है। वार्ड नंबर 3 की पार्षद कृष्णा सोनी ने बताया कि पुरानी जनता धर्मशाला के नजदीक गंदे पानी का तालाब और फलों हो चुका है। लेकिन फॉगिंग नहीं हुई। बारिश के बाद सड़कों के किनारे, गलियों, मोहल्लों और खाली प्लॉटों में पानी भरा है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं, पर न एंटी लार्वा का छिड़काव किया, न फॉगिंग की जा रही । वार्ड नंबर 10 के पार्षद रोहताश कुमार गोयल ने बताया कि फॉगिंग के नाम पर नगर पालिका के अधिकारियों ने हिसार रोड से लेकर पुरानी जनता धर्मशाला तक व नेहरू पार्क एरिया में एंटी लार्वा का छिड़काव तक नहीं किया। मच्छरों का आतंक है। वार्ड के कुछ हिस्से में गंदे पानी का तालाब ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर रुका हुआ है, इसलिए फॉगिंग जरूरी है, पर हो नहीं रही।

लोग मच्छरों से परेशान, पर नहीं हो रही फॉगिंग

गांव नहला के एडवोकेट सतबीर शर्मा ने बताया कि हर बारिश में जलभराव के बाद नहला में मच्छरों का ऐसा प्रकोप रहता है कि शाम को बाहर दो मिनट भी खड़ा होना मुश्किल है। एंटी लार्वा और फॉगिंग का पहले रोस्टर बनता था, पर अब फॉगिंग किए जाने की दिशा में प्रशासनिक अधिकारी मुख दर्शक बने हुए हैं। लेकिन गांवों में मच्छरों की भरमार है और डेंगू बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।

गांव गोरखपुर निवासी शमशेर सिंह आर्य ने बताया कि फॉगिंग और एंटी लार्वा के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई जिस तरह से बंदरबांट हो रही है, उसकी जांच होनी चाहिए। लोग मच्छरों से परेशान हैं, पर फॉगिंग नहीं हो रही, कोई ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहा। जलभराव संकट से निपटने के बाद आप गांव गोरखपुर में मच्छरों की भरमार हो गई है। पंचायत विभाग के अधिकारियों को फॉगिंग का छिड़काव करवाना चाहिए।

लोग खुद कर रहे मच्छरों से बचने का प्रयास

गांव दहमान निवासी बजिंदर सिंह दहिया ने बताया ग्राम पंचायत दहमान में फॉगिंग बंद होने के कारण लोगों ने खुद ही मच्छरों से निपटने का प्रयास किया है। शाम होते ही घरों में घुस रहे मच्छरों से बचने के लिए कॉइल, रेपलेंट, लिक्विड आदि की खरीद कर रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही मच्छरों का एकाएक हमला हो रहा है। चंद मिनट भी एक जगह खड़ा होना मुश्किल है। बी.के मेडिकल हॉल के संचालक विजय कामरा ने बताया कि एक माह पहले तक हर दिन 10 से 12 कॉइल और लिक्विड बिकते थे, पर अब इनकी संख्या 40 के पार है। हर दूसरा ग्राहक मच्छर भगाने वाले किसी न किसी उत्पाद को मांग रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here