नाथूसरी कलां में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

Sirsa News
Nathusari Kalan: नाथूसरी कलां में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

बेटी के जन्म पर चलाई जाएगी कुआं पूजन की रस्म: सरपंच रीटा कासनियां | Sirsa News

  • जागरूकता अभियान चलाकर विभागीय स्कीमों की दी जानकारी | Sirsa News

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Nathusari Kalan News: खंड के गांव नाथूसरी कलां में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वैन चलाई गई । सरपंच रीटा कासनियां ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरपंच रीटा कासनियां ने कहा कि यह विभाग की बहुत अच्छी पहल है। इससे कम लिंगानुपात वाले गांव में जागरूकता से लिंगानुपात के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। Sirsa News

उन्होंने कहा कि गांव में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन की रस्म चलाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए सुपरवाइजर अनु देवी ने बताया कि इसके तहत विभाग की सभी स्कीमों जैसे आपकी बेटी-हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना, पोषण अभियान, सखी वन स्टॉप सेंटर, स्पॉन्सरशिप स्कीम, फोस्टर केयर, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पेशल रिलीफ फंड फॉर पोक्सो, आंगनबाड़ी प्ले स्कूल, अडोप्शन, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट इत्यादि स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। Sirsa News

उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संबंधी सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सरपंच रीटा कासनियां ने 500- 500 रुपए देकर सम्मानित किया। खंड के अन्य गांवों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विभागीय निर्देशानुसार आयोजित करवाएं जाएंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस मौके पर सुमन, सीता, कलावती, कमला, पूजा, सविता, सपना सहित आशा वर्कर व गांव की महिलाएं मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– ‘बॉर्डर पार से न होने दी जाए गैर-कानूनी गतिविधियां’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here