लोगों को 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट मिलेगी रेत व बजरी: सीएम मान

Bhagwant Mann

माइनिंग को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब कैबिनेट द्वारा बड़ा जन हितैषी फैसला

  • रेत की सस्ती दरों पर सप्लाई यकीनी बनाने के उद्देश्य से उठाया कदम

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब मंत्रीमंडल ने एक बड़ा जनहितैषी फैसला लेते हुए माइनिंग गड्ढे से रेत और बजरी की दरें 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट तय कर दी। इस फैसले से मकान बनाने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा। यह फैसला शुक्रवार को यहां पंजाब सिविल सचिवालय-1 में मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन हुई मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें:– शॉर्ट-सर्किट से रिजोर्ट में लगी आग, लाखों का नुक्सान

यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने अगस्त, 2022 में माइनिंग गड्ढे से रेत और बजरी का भाव 9 रुपए प्रति क्यूबिक फुट तय किया था, जिसमें लोडिंग के खर्चे शामिल थे। हालिया समय के दौरान रेत और बजरी की मांग और सप्लाई में बड़ा फर्क आ गया, जिसके नतीजे के तौर पर भाव बहुत बढ़ गया। मंत्रीमंडल ने राज्य में रेत के स्थानीय स्तर पर उपलब्धता बढ़ाने के लिए टैंडरों की समीक्षा का अधिकार भी डायरैक्टर को दे दिया, जबकि पहले कुछ हालातों के कारण यह अधिकार खारिज किया गया था।

यह करारनामे वास्तव में सिर्फ फरवरी-मार्च, 2023 तक प्रामाणिक थे और इस तरह इनको सिर्फ़ दो महीनों के लिए बहाल किया जा सकता है, जिस दौरान रेत की सप्लाई बढ़ेगी और इसके साथ ही विभाग नयी टैंडरिंग प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश करेगा। मंत्रीमंडल ने आज रेत और बजरी के उन ट्रांसपोर्टरों से वसूली जाने वाली रॉयलटी और जुमार्ने की रकम में विस्तार करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जो चैकिंग के समय कोई भी सम्बन्धित दस्तावेज पेश करने से असमर्थ हैं। फिलहाल इन ट्रांसपोर्टरों से 3.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट के हिसाब से वसूले जा रहे हैं। मंत्रीमंडल ने यह भी मंजूर कर दिया कि यह दर माइनिंग गड्ढे से रेत और बजरी की बिक्री निर्धारित रेत से कम नहीं होगी। रेत और बजरी की माइनिंग गड्ढे सहित 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट कर दी गई है, जिस कारण ऐसे ट्रांसपोर्टरों से अब 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट से अधिक दर वसूली जाएगी। इससे लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी की सप्लाई यकीनी बनेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here