तीन वर्षीय मासूम पर पालतू कुत्ते का हमला, गम्भीर

Kairana News
तीन वर्षीय मासूम पर पालतू कुत्ते का हमला, गम्भीर

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव भूरा में घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय मासूम बालिका पर पालतू कुत्ते (Pet Dog) ने हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले में मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल बालिका को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। बुधवार को क्षेत्र के गांव भूरा निवासी अरशद की तीन वर्षीय पुत्री बुशरा अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी का पालतू कुत्ता वहां पर पहुंचा तथा खेल रही मासूम बालिका पर हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले में मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गई। Kairana News

चीख-पुकार सुनकर मौके पहुंचे आसपास के लोगो ने शोर मचाकर कुत्ते को मौके से भगाया और बालिका की जान बचाई। इसके बाद ग्रामीण अरशद अपनी घायल बेटी को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचा। जहां पर गम्भीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन बुरी तरह हलकान है। हालांकि जिम्मेदार इस ओर से आंखे बंद किये बैठे है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बाल दिवस पर ‘जलालाबाद विजन पंजाब’ में बाल दिवस की भव्य शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here