कैराना। एसडीएम कैराना व उनके स्टेनो तथा लिपिक के विरुद्ध वाद दायर करने हेतु स्थानीय सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। गुरुवार को कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है।
प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मण्डप ट्रस्ट स्थित कैराना रोड, रामलीला मैदान, ब्राह्मणी जोड़ी द्वारा एक महत्वपूर्ण कानूनी कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध सिविल न्यायालय में वाद दायर करने की अनुमति मांगी गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन कैराना के न्यायालय में सिविल प्रार्थना-पत्र धारा-80(2) सीपीसी के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया है। याचिका में आरोप है कि एसडीएम कैराना व उनके स्टेनो तथा लिपिक के द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा जिला एवं सत्र न्यायालय द्वितीय मुजफ्फरनगर के पूर्व में दिए गए आदेशों की अवहेलना की गई है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं, मामले के सम्बंध में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के सीयूजी नंबर पर दो बार कॉल की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही की।