एन सी सी विंग में प्रवेश हेतु संपन्न हुई शारीरिक दक्षता एवं साक्षात्कार

Kharkhoda

खरखौदा (हेमंत कुमार)। 12 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अनिल यादव के आदेशानुसार प्रताप स्कूल में एन सी सी जूनियर डिविजन व जूनियर विंग में प्रवेश के लिए एन सी सी कैडेट्स की शारीरिक दक्षता परीक्षा व उनका साक्षात्कार हुआ। जिसमें 135 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की दौड़, शारीरिक माप-तौल, पुश-अप, शीट-अप, चिन-अप करवाई गई। इस अवसर पर हवलदार लक्ष्मीनारायण, टेकराम, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एनसीसी अफसर ऋषि कुमार, ड्रिल इंस्ट्रैक्टर सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए एनसीसी के महत्त्व को बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने एन सी सी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि एन सी सी का मुख्य लक्ष्य एक योग्य, कर्मठ, चरित्रवान, प्रशिक्षित, उर्जावान और जिम्मेवार नागरिक बनाना है ताकि वह जीवन में अनुशासित रहते हुए राष्ट-निर्माण में अहम योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि एन सी सी के ए, बी और सी सर्टिफिकेट के मिलने पर हमें सेना में, सीएपीएफ में 5 से 10 प्रतिशत बोनस अंक के रूप में मिलते हैं। आपके विद्यालय में एनसीसी की जूनियर व सीनियर डिविजन की व्यवस्था है। जिसमें आप प्रशिक्षण प्राप्त करके सेना, पुलिस व पैरा मिलिट्री में अपना कैरियर बना सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here