माय भारत केन्द्र की ओर से प्रतियोगिता आयोजित
District sports competition: हनुमानगढ़। माय भारत केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम में किया गया। इसमें जिले के ब्लॉक प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स खेलों के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में तहसीलदार राधेश्याम टाक एवं विशिष्ट अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा एवं जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह थे। अध्यक्षता फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष रामलाल किरोड़ीवाल ने की। Hanumangarh News
मुख्य अतिथि राधेश्याम टाक ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। इसलिए युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा। रामलाल किरोड़ीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। इस बुराई से बचाने में खेलों का बहुत महत्व है। युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। डॉ. एमपी शर्मा ने कहा कि युवा दिन-प्रतिदिन नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं। नशे से बचने के लिए युवाओं को अपने आस-पास में सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों का आवरण रखना होगा और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यांे में लगाना होगा।
माय भारत केन्द्र भारत सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने माय भारत केन्द्र भारत सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य दलीप वर्मा ने केन्द्र की ओर से चलाई जा रही युवा एवं खेल गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिता में कबड्डी और खो-खो में पीलीबंगा विजेता और हनुमानगढ़ उपविजेता रहा।
बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स में 100, 200 एवं 400 मीटर महिला-पुरुष दौड़ और लम्बी कूद के मुकाबले हुए। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों की ओर से मेडल पहनाकर, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तीस युवा मंडलों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। इस मौके पर जिला साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह, विजय मोयल, खेतपाल बिश्नोई, महेंद्र सिहाग, डॉ. कंचन मुजराल, देवेंद्र पूनिया, बलकरण सिंह, ओम सैन एवं अंग्रेज सिंह मौजूद रहे। Hanumangarh News















