123 यात्रियों से भरा विमान में अचानक पक्षी टकरा गया और फिर दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग

New Delhi
New Delhi 123 यात्रियों से भरा विमान में अचानक पक्षी टकरा गया और फिर दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। स्पाइसजेट एयरलाइन का रविवार को दिल्ली से लेह जा रहे एक विमान को पक्षी के टकराने के कारण तुरंत वापस लौटना पड़ा। विमान एसजी-123 के यात्रियों को राजधानी के आईजीआई हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा “26 मई, 2024 को दिल्ली से लेह तक एसजी-123 का संचालन करने वाला स्पाइसजेट बी737 विमान इंजन 2 पर एक पक्षी के टकराने के बाद वापस दिल्ली लौट आया।” एयरलाइन के कार्यकारी ने कहा कि विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों को सामान्य रूप से उतार दिया गया। प्रवक्ता ने कहा “विमान ने सामान्य लैंडिंग की न कि आपातकालीन लैंडिंग।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here