Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्र में वीडियो बनाना पड़ा भारी, तीन नामजद

Palwal News

Lok Sabha Election 2024: पलवल (सच कहूँ न्यूज)। जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में वोटिंग की वीडियो बनाने के ममाले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू होने के चलते कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता था। जिले के दो मतदान केंद्रों पर मतदाता मोबाइल फोन लेकर पहुंचे और वोट डालते समय की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। जिसके चलते सेक्टर अफसरों की शिकायतों पर एक नामजद सहित दो के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। Palwal News

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि सेक्टर ऑफिसर नरेद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि आदर्श विद्या मंदिर स्कूल होड़ल में वह बतौर सेक्टर ऑफिसर तैनात थे, जिसके बूथ नंबर 153 पर किसी अज्ञात मतदाता द्वारा अपना मत प्रयोग करते समय अपनी वीडियो बना ली गई। वहीं, चांदहट थाना प्रभारी दलबीर के अनुसार, सेक्टर ऑफिसर उदयराज ने दी लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी ड्यूटी राजकीय उच्च विद्यालय गांव पेलक में थी। जहां बने बूथ नंबर-128 से जसवंत पवार नामक मतदाता द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से ईवीएम में वोट डालते समय मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर अपलोड की है। जो कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 का उल्लंघन है। Palwal News

जा रहे थे बेटी के लिए लड़का देखने, रस्ते में ही जान गवां बैठे, 5 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here