जा रहे थे बेटी के लिए लड़का देखने, रस्ते में ही जान गवां बैठे, 5 की मौत

Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार में रविवार शाम को कार पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 अन्य घायल भी हुए हैं, जिनको हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में 3 लोग पंजाब के बठिंडा जिले के मोड़ मंडी के रहने वाले हैं। सभी लोग सिरसा से होकर हांसी में रिश्ता देखने के लिए जा रहे थे। Hisar News

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई | Hisar News

जानकारी मुताबिक हिसार के सेक्टर 27-28 मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में सिरसा निवासी सतपाल, मोड़ मंडी निवासी गगड़ सिंह, मधु, रंजीत और कालांवाली निवासी रवि सिंह की मौत हो गई है। जानकारी मुताबिक मोड़ मंडी निवासी मृतक रंजीत और गगड़ सिंह सगे भाई हैं। हादसे में गगड़ सिंह की पत्नी मधु और उसके साले सतपाल व कालांवाली निवासी रिश्तेदार रवि सिंह की भी मौत हो गई है। हादसे में गगड़ सिंह के लड़के तरसेम, उसकी पत्नी गीतू और डिंपल घायल हो गए हैं। Hisar News

बताया गया है कि मोड़ मंडी निवासी रंजीत और गगड़ सिंह बठिंडा से सरसा होकर हांसी की तरफ अपनी कार से आ रहे थे। रास्ते में इन्होंने कालांवाली से गगड़ सिंह के साले सतपाल के रिश्तेदार को लिया। बताया जा रहा है गगड़ सिंह और रंजीत परिवार में बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आ रहे थे। Hisar News

Cyclone Remal New Updates: सावधान! कोलकाता में खिसकी धरती, दिखाई दे रही व्यापक तबाही!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here