अल्माटी। कजाकिस्तान के अकमोला क्षेत्र के त्सेलिनोग्राद जिले में सोमवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान चालक और एक यात्री की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह जानकारी देश के परिवहन मंत्रालय ने दी। Kazakhstan plane crash
मंत्रालय की प्रेस सेवा के अनुसार, एयरोस्टार आर-40एफ मॉडल का विमान सामान्य उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के बाद विमान में आग नहीं लगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए विमानन दुर्घटना जांच नियमों के अंतर्गत एक विशेष आयोग का गठन कर दिया गया है। मंत्रालय के संबंधित विभाग के अधिकारी जाँच के लिए दुर्घटनास्थल पर भेजे गए हैं। क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की कि चिकित्सा दल के पहुँचने से पहले ही पायलट और एक महिला यात्री की मृत्यु हो चुकी थी।
इसी बीच, बीते सप्ताह अमेरिका के मोंटाना राज्य के कालीस्पेल नगर में भी एक विमान हादसा हुआ था। वहां चार यात्रियों को ले जा रहा एक छोटा विमान लैंडिंग के दौरान खड़े विमान से टकरा गया था। टक्कर के बाद रनवे पर आग लग गई और आग की लपटों के साथ घना धुआँ पूरे इलाके में फैल गया। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए थे और केवल दो लोगों को हल्की चोटें आई थीं।
स्थानीय पुलिस और संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की प्रारंभिक जाँच से संकेत मिला कि पायलट विमान पर नियंत्रण खो बैठा था। आग से जमीन पर खड़े कई विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे, किंतु दमकलकर्मियों ने स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया। Kazakhstan plane crash
Samsung Manufacturing: सैमसंग ने ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में लैपटॉप का निर्माण किया शुरू