Hariyalo Rajasthan: ‘प्रकृति के प्रति समझें अपने कर्तव्यों को’

Hanumangarh News
Hariyalo Rajasthan: 'प्रकृति के प्रति समझें अपने कर्तव्यों को'

हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Hariyalo Rajasthan: हनुमानगढ़। टाउन स्थित नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर तथा राज्यपाल, राजस्थान सरकार की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय परिसर में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना और छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना था। Hanumangarh News

इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में 51 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के लगभग 400 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि प्राचार्य डॉ. सीताराम ने शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधे के अभिभावक के रूप में नामित किया और उन्हें उस पौधे के पोषण, देखभाल एवं सुरक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीताराम ने तुलसी का पौधा लगाकर किया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है। एक विधि के स्टूडेंट के रूप में, छात्र-छात्रा को न केवल कानूनों को जानना चाहिए, बल्कि प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिए। जिस प्रकार एक पेड़ बिना किसी भेदभाव के सभी को अपनी शीतल छाया और फल देता है, उसी प्रकार विधि का शासन भी सभी के लिए समान होता है।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बृजेश अग्रवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महाविद्यालय को एक ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित करना है। इस मौके पर डॉ. केबी ओझा, सह आचार्य, डॉ. मोहम्मद इमरान, डॉ. दिनेश खोथ, हरीश यादव, विकास चौधरी, निखिल सिगची, अशोक कुमार, क्रांति गिला, सहायक आचार्य नीरज, करण बंसल, मीनाक्षी, नरेश कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News