सुभाष चंद्र बोस पार्क में किया पौधरोपण

Kharkhoda News
सुभाष चंद्र बोस पार्क में किया पौधरोपण

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। नेहरू युवा केन्द्र सोनीपत द्वारा आज सेक्टर 12 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में प्रमुख समाजसेवी एंव हिन्दी प्रवक्ता श्री दिलबाग सिंह के द्वारा मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन वीरो को वंदन के तहत पौधरोपण किया गया पार्क में 51 पौधे लगाये गये। दिलबाग सिंह ने बताया कि इस समय हम भारतवासी आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मना रहे है। Kharkhoda News

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीरो का सम्मान करते हुऐ, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के द्वारा वीरो को वंदन किया जा रहा है। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत वीर शहीदो को याद कर उनके लिए पौधारोपण पूरे देश में किया जा रहा है इस दौरान श्री दिलबाग सिंह ने प्रधानमंत्री जी के पंचपर्ण पर युवाओं को शपथ दिलाई।इस अवसर पर श्री रंधावा मान, के के शर्मा, क्षितिज आयकर निरिक्षक, सतपाल सिंह राणा,अनुष्का, चन्दनी, संजीव, सुमन, पंकज, उमेश, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Chandrayaan 3 Update: चांद के बहुत करीब चंद्रयान-3, 16 अगस्त, दूरियां होंगी पस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here