एमएसजी खेल गाँव में खिलाड़ियों ने किया कड़ा अभ्यास

हरियाणा की लड़कों और लड़कियों की टीमों का जूनियर नैशनल वाटर पोलो कैम्प संपन्न

  • 13 जुलाई को भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे टीम के खिलाड़ी

सरसा। भुवनेश्वर में होने वाले राष्टÑीय खेलों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए हरियाणा की लड़के और लड़कियों की जूनियर नैशनल वाटर पोलो टीमें तैयार है। एमएसजी खेल गाँव में शनिवार को इन टीमों के नेशनल कैंप का समापन हो गया। यह जानकारी हरियाणा तैराकी संघ महासचिव अनिल खत्री ने दी। उन्होंने कहा कि 21 जून से शुरू हुए कैंप में खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया और कैंप के इंचार्ज कोच कैप्टन गूगन सिंह और कैप्टन बी.आर. सिंह से खेल की बेहतरीन रणनीति और टैक्निक सीखी। सभी खिलाड़ियों ने पूरे अनुशासन में रहते स्वीमिंग पूल में बहुत अच्छे से प्रैक्टिस की है। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान खिलाड़ियों की कमियों को दूर किया गया और बेहतरीन टैक्निक सिखाई गई हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ये खिलाड़ी राष्टÑीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

16 से 20 जुलाई तक भुवनेश्वर में होंगे राष्टÑीय खेल

बता दें कि 16 से 20 जुलाई तक भुवनेश्वर में राष्टÑीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ये टीमें 13 जुलाई को भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। हरियाणा की लड़कों की टीम में सरसा से रवनीत जतिन, अरमान, समीर, सुप्रीम, सुखनूर व जीन्द से साहिल, रविन्द्र, हिमांशु, नीटू, अक्षय और गुरुग्राम से सागर राणा, भास्कर शामिल हैं। इस टीम में छह खिलाड़ी शाह सतनाम जी ब्वॉयज शिक्षण संस्थान से हैं।

लड़कियों की टीम ने पहली बार किया क्वालीफाई

वहीं हरियाणा की लड़कियों की जूनियर नैशनल वाटर पोलो टीम ने पहली बार राष्टÑीय खेलों के लिए क्वालिफाई किया है। इस टीम में सरसा से आस्था, एना, अंजू, निभा, सोनमीत, जीन्द से काफी, संध्या, मोनिका, हिसार से यामिनी, सिद्धि नैन व गुरुग्राम ने अभिश्री, समृद्धि और सोम्या शामिल हैं। इस टीम में पाँच खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्ज शिक्षण संस्थान से हैं।

हमें पूरी उम्मीद हैं खिलाड़ी प्रदेश का नाम चमकाएंगे : अनिल अत्री

कैंप के समापन अवसर पर हरियाणा तैराकी संघ महासचिव, हरियाणा ओलंपिक संघ सह सचिव व भारतीय तैराकी संघ सह सचिव अनिल खत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। नैशनल कैंप में खिलाड़ियों ने बहुत अच्छे से अभ्यास किया है और हम उम्मीद करते हैं कि ये खिलाड़ी राष्टÑीय खेलों में प्रदेश का नाम चमकाएंगे।

सांसद धर्मबीर सिंह के निर्देश पर तैयार की लड़कियों की टीम

अनिल खत्री ने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह के दिशा-निर्देश पर इस बार लड़कियों की टीम तैयार की गई। सांसद महोदय का मानना है कि लड़कियां आज लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और शिक्षा, रक्षा, विज्ञान और खेलों में निरंतर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। हरियाणा की ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली महिला तैराक सिवानी कटारिया का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को सही अवसर उपलब्ध करवाए जाएं तो वे भी देश का नाम विश्व पटल पर चमका सकती है। इस अवसर पर उनके साथ भारत केसरी अशोक पहलवान, हरियाणा पुलिस स्वीमिंग कोच जगदीश, कोच संदीप व खिलाड़ी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here