शादी के बाद छुट्टी पर सीएम मान, 2 दिन तक नहीं करेंगे बतौर सीएम काम

Bhagwant Mann Marriage

उत्तर क्षेत्र काउंसिंल की मीटिंग में भी नहीं जाएंगे भगवंत मान

चंडीगढ़(सच कहूँ/अशवनी चावला)। पंजाब के सीएम भगवंत मान छुट्टी पर चले गए हैं। भगवंत मान अब अगले 2 दिन तक बतौर सीएम कोई भी सरकारी मीटिंग या फिर कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ंलेेंगे, बल्कि अगले दो दिन तक सारा समय अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को ही देंगे। भगवंत मान द्वारा इस संबंधी अपने अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है कि अगले 2 दिन तक किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम न रखा जाए, जिसके बाद पहले से रखी गई मीटिंगों को भी रद्द कर दिया गया है या फिर उन मीटिंगों को अटैंड करने के लिए साथी कैबिनेट मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है। भगवंत मान शनिवार सुबह दरबार साहब अंमृतसर में भी माथा टेकने जा रहे हैं। भगवंत मान के छुट्टी पर चले जाने से जयपुर राजस्थान में होने वाली उत्तरी क्षेत्र काउंसिल की मीटिंग में भी हरपाल चीमा की ड्यूटी लगा दी गई है।

हरपाल चीमा इस मीटिंग में सीएम मान की तरफ से शामिल होंगे। इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस पहले से तय कार्यक्रम अनुसार अब सीएम की जगह हरपाल चीमा के साथ इस मीटिंग में शामल होंगे। सीएम भगवंत मान का बीते दिनों हरियाणाा की डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ विवाह हुआ था और शादी के बाद भगवंत मान अब कुछ दिन अपनी पत्नी को देना चाहते हैं। डॉ. गुरप्रीत कौर और भगवंत मान अमृतसर में माथा टेकने का कार्यक्रम बना रहे हैं, जिस कारण ही भगवंत मान द्वारा अधिकारिक छुट्टी पर जाने का फैसला लिया है। सीएम द्वारा छुट्टी पर जाने संबंधी फैसले के बारे में सीएम कार्यालय द्वारा भी पुष्टि कर दी गई कि अब अगले 2 दिन तक सीएम कोई भी सरकारी कामकाज नहीं करेंगे। भगवंत मान अब सरकारी कामकाज के लिए सोमवार को ही ही छुट्टी से वापिस लौटेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।