प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट के समापन पर खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Pehowa News
Pehowa News: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट के समापन पर खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने मुख्य अतिथि उत्साहवर्धन करते हुए दिया फिट इंडिया का संदेश

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Pehowa News: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से आर्बर ग्रोव स्कूल में करवाई जा रही चार दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट शनिवार को संपन्न हुई। समापन पर बतौर मुख्यातिथि भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि खेल अच्छे स्वास्थ्य की बुनियाद हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा की खेल नीति देश में सबसे बेहतर है। जिसके तहत खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इसी से प्रोत्साहित होकर युवा वर्ग नशे जैसी प्रवृत्ति से दूर रहते हुए खेलों में अपना भविष्य तलाश रहा है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहिम को भी गति प्रदान करने वाली पहल है। Pehowa News

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान विभु दर्शन मुरार और सचिव विनय अरोड़ा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल की एकमप्रीत ने अंडर 11 गर्ल्स में पहला स्थान हासिल किया। जबकि शिव मॉडल स्कूल की जसमीत दूसरे स्थान पर रही। अंडर 14 महिला वर्ग में गीता मॉडल स्कूल की जसलीन ने पहला स्थान हासिल किया और अक्षरा स्कूल की नंदिनी दूसरे स्थान पर रही । अंडर-16 गर्ल्स में आर्बर ग्रोव स्कूल की परनीत ने पहला स्थान हासिल किया और अक्षरा स्कूल की अक्षिका दूसरे स्थान पर रही। अंडर-11 बॉयज लोंग जंप में शिव मॉडल स्कूल का अरमान पहले स्थान पर रहा। जबकि वेल विशर स्कूल बोधनी के अंशदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-14 में अक्षरा स्कूल का वीरेन पहले और गीता मॉडल स्कूल के विश्वास ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर- 16 बॉयज में वेल विशर के एवियन ने पहले और बाबा श्रवण नाथ के विवेक ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई।

कैरम विनर में हेडवे वर्ल्ड स्कूल के मुकुल और निमृत ने अंडर 11 में फर्स्ट पोजीशन हासिल की। अंडर- 14 वर्ग में एसडीएसएन स्कूल के गौतम शर्मा और रौनक की जोड़ी ने बाजी मारी। जबकि हेडवे वर्ल्ड स्कूल के लविश और मन्नत ने अंडर-16 में पहला स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, सुरेंद्र ढींगरा, पार्षद दीपक महंत, डॉ. सुदर्शन चुघ, एडवोकेट डीपी दस्तूर, राम शांति एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन, अग्रवाल वैश्य समाज के महामंत्री विकास गर्ग, युवा मोर्चा मंडल प्रधान अभिजीत वासन, मंडी प्रधान नवीन गर्ग, एडवोकेट एसडी मुरार, रोशन लाल, पार्षद गगन टांक, रोकी शर्मा, सतीश सैनी, जयप्रकाश यादव, भूपेंद्र वधावन, जयपाल कौशिक, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. मनीष वत्स, महिंद्र बाखली, सतीश शर्मा बगथला, ईश्वर चंद, बीएस गाबा, दीपक अत्री, जिला प्रधान राजीव चावला सहित कई मौजिज लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– IndiGo: नवी मुंबई से इंडिगो 25 दिसंबर से शुरू करेगी उड़ान