Vice Presidential Election: प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज करेंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान

Vice Presidential Election
Vice Presidential Election: प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज करेंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान

Narendra Modi: नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उम्मीदवार का नाम तय करेंगे। यह निर्णय गुरुवार को नई दिल्ली में हुई एनडीए नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया था। Vice Presidential Election

बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा को उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि जिस भी नाम पर दोनों नेता सहमति बनाएंगे, उसे सभी सहयोगी दलों का समर्थन मिलेगा।

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान, तेलुगु देशम पार्टी के लवू कृष्ण देवरायलु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले मौजूद रहे। इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा उम्मीदवार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।

एनडीए के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा होने की संभावना

एनडीए के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को होने की संभावना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। विदित हो कि स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व ही इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते यह चुनाव आवश्यक हो गया। उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलकों में सरकार से मतभेद की अटकलें भी तेज हो गई हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा।

उपराष्ट्रपति का निर्वाचन लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। संसद में एनडीए के स्पष्ट बहुमत को देखते हुए, उसके उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं, जिससे यह पद संवैधानिक और राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। Vice Presidential Election