
Narendra Modi Argentina Visit: ब्यूनस आयर्स। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के आमंत्रण पर शुक्रवार को राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। यह यात्रा वैश्विक दक्षिण के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और दक्षिण अमेरिका के इस प्रमुख राष्ट्र के साथ द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन पर ब्यूनस आयर्स के एज़ाइज़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य और औपचारिक स्वागत किया गया। यह यात्रा विशेष रूप से इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 57 वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा पर पहुंचा है। Narendra Modi News
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आगमन की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “ब्यूनस आयर्स में द्विपक्षीय यात्रा के लिए पहुंचा हूं। अर्जेंटीना के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर केंद्रित वार्ता होगी। राष्ट्रपति जेवियर माइली से संवाद को लेकर उत्साहित हूं।”
यात्रा “स्थायी मित्रता का उत्सव”: रणधीर जायसवाल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी इस यात्रा को “स्थायी मित्रता का उत्सव” बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नए अध्याय का आरंभ है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति माइली की पिछली मुलाकात वर्ष 2024 में ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। प्रधानमंत्री इससे पहले वर्ष 2018 में भी अर्जेंटीना आए थे, जब उन्होंने जी-20 सम्मेलन में भाग लिया था। Narendra Modi News
इससे पूर्व प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में भारत का एक प्रमुख आर्थिक सहयोगी बताया था। दोनों देशों के बीच सहयोग के अनेक क्षेत्र हैं, जिनमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और रक्षा शामिल हैं। भारत और अर्जेंटीना ने वर्ष 2019 में अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर पहुंचाया था और वर्ष 2024 में दोनों देशों ने अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव भी मनाया।
दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को नई गति मिलने की आशा
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्यूनस आयर्स में स्थित अर्जेंटीना के महान स्वतंत्रता सेनानी जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस उच्चस्तरीय यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को नई गति मिलने की आशा है। प्रमुख क्षेत्रों में व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य व औषधि क्षेत्र, रक्षा, खनिज संसाधन, कृषि, हरित ऊर्जा, डिजिटलीकरण, आपदा प्रबंधन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा एवं जनसंपर्क शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अर्जेंटीना अपने आर्थिक ढांचे में व्यापक सुधारों को लागू कर रहा है, जो कुछ हद तक भारत में पूर्व में हुए आर्थिक परिवर्तनों के समान हैं। इस यात्रा के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ ब्रासीलिया में द्विपक्षीय वार्ताओं में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे अपनी पांच देशों की यात्रा का अंतिम चरण नामीबिया में पूरा करेंगे। Narendra Modi News
IND vs ENG 2nd Test: दोहरे शतक के बाद क्यों रो दिए शुभमन गिल?