CBSE Result 2025: पीएम मोदी ने सीबीएसई के ‘धुरंधरों’ को उनकी सफलता पर दी बधाई

CBSE Result 2025

PM Modi congratulates ‘Exam Warriors’: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें “एग्ज़ाम वॉरियर्स” की उपाधि दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। CBSE Result 2025

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए लिखा: “प्रिय एग्ज़ाम वॉरियर्स, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। यह उपलब्धि आपके कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और अनुशासन का प्रमाण है। इस अवसर पर माता-पिता, गुरुजन और उन सभी का आभार व्यक्त करना भी आवश्यक है, जिन्होंने इस सफलता में मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया। आने वाले प्रत्येक अवसर में आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएँ।”

एक परीक्षा कभी भी आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्धारण नहीं करती

प्रधानमंत्री मोदी ने उन विद्यार्थियों को भी संदेश दिया है, जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा: “मैं उन छात्रों से कहना चाहता हूँ जो अपने अंकों से कुछ हद तक निराश हैं—एक परीक्षा कभी भी आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्धारण नहीं करती। आपकी यात्रा लंबी और क्षमताएँ अपार हैं। आत्मविश्वास बनाए रखें, सीखने की जिज्ञासा जीवित रखें, क्योंकि जीवन में कई अद्भुत अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं।”

इस बीच, सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं: कक्षा 12वीं में इस वर्ष 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार, कुल 17,04,367 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और 14,96,307 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। वहीं कक्षा 10वीं के परिणाम में 93.60 प्रतिशत छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में लगभग 23 लाख छात्र शामिल हुए, जिनमें से 22 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। CBSE Result 2025

HBSE 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाज़ी