Mallikarjun Kharge: पीएम मोदी ने देश की विदेश नीति को गहरी चोट पहुँचाई: खरगे

New Delhi
New Delhi: पीएम मोदी ने देश की विदेश नीति को गहरी चोट पहुँचाई: खरगे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने भारत की गुटनिरपेक्षता और सामरिक स्वायत्तता की विदेश नीति को गहरी चोट पहुंचाई है। खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि श्री मोदी का नारा था, ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा, लेकिन आज जो कुछ भी हो रहा है, वह इसके बिलकुल उल्टा है। दो ताजा उदाहरणों में पहला है कि पांच साल से चीनी कंपनियों पर लगा प्रतिबंध हटाया जा रहा है। गलवान में भारतीय वीर सैनिकों ने जो आहुति दी, उनके बलिदान का अपमान तो मोदी जी ने पहले ही चीन को ‘क्लीन चिट’ थमाकर किया था।

अब चीनी कंपनियों के लिए ‘लाल कार्पेट’ बिछाकर, वह यह दिखा रहे हैं कि उनकी ‘लाल आंख’ में चीनी ‘लाल रंग’ कितना गहरा है। उन्होंने कहा कि दूसरा उदाहरण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का है जो रोजाना भारत को रूस से आने वाले तेल पर टिप्पणी को लेकर है। ट्रम्प रोज टिप्प्णी कर रहे हैं लेकिन मोदी इस पर चुप हैं। अपनी नजरें चुरा रहे हैं। ‘सर’ वाली बात ‘सरेंडर’ ज्यादा दिखती है। खरगे ने कहा, ‘हमारे लिए विदेश नीति मतलब, राष्ट्र हित सर्वोपरि होना जरूरी है। पर मोदी सरकार ने हमारी गुटनिरपेक्षता और सामरिक स्वायत्तता की विदेश नीति को गहरी चोट पहुंचाई है। मोदी सरकार की विदेश नीति एक अनियंत्रित पेंडुलम की तरह कभी इधर, कभी उधर झुलती है और इसका नुकसान भारत की जनता को हो रहा है।

यह भी पढ़ें:– गृह मंत्रालय के सामने धरना दे रहे आठ तृणमूल कांग्रेस सांसद हिरासत में