अमृत भारत योजना के तहत डबवाली रेलवे स्टेशन पर खर्च हुए 13.22 करोड़
Amrit Bharat Yojana: डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। अमृत भारत योजना के तहत डबवाली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है, जिस पर करीब 13.22 करोड़ खर्च हुए है। पुनर्विकास के पश्चात स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर होंगे। जहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डबवाली के अलावा तैयार किए गए अन्य कई रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी करेंगे। Dabwali News
अमृत योजना के तहत स्टेशन पर काफी कार्य किए गए हैं, जिसमें स्टेशन का नवीनीकरण भी किया गया है। स्टेशन की बिल्डिंग को एक नया रूप दिया गया, जो बाहर से भारत की संस्कृति को दर्शाता है। नवीनीकरण के तहत स्टेशन का स्वागत गेट, रोड का मजबूतीकरण व स्टेशन के अंदर भी काफी बदलाव किए गए है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। बुकिंग कक्ष, वेटिंग रूम, पुलिस चौंकी, बाथरूमों में सुधार कर उनको नए सिरे से बनाया गया है। लाइटिंग व्यवस्था सुदृढ़ भी की गई है।
टाइमिंग जानने हेतु एलईडी भी लगाई गई है | Dabwali News
इसके अलावा यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों की स्थिति व टाइमिंग जानने हेतु एलईडी भी लगाई गई है। वैसे तो डबवाली रेलवे स्टेशन (Dabwali New Railway Station) का इतिहास बहुत पुराना है और समय के बदलाव के साथ स्टेशन में भी बदलाव होते रहे हैं। इस संबंध में रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेश मित्तल ने बताया कि डबवाली रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के जमाने से बना है। उन्होंने बताया कि लगभग 1903 में यहां छोटी रेलवे लाईन पड़ी थी, जिसे मीटर गेज बोलते थे और उसके बाद 1979 में बड़ी लाइन पड़ी जिसे ब्रॉड गेज बोला जाता था। Dabwali News
ये बठिंडा से सूरतगढ़ तक डाली गई थी जो आर्मी की सहूलियत के लिए थी। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे समय बिता इसके साथ ही डबवाली रेलवे स्टेशन को मॉडर्न स्टेशन घोषित किया गया। बाद में लंबी दूरी की गाडिय़ां, मालगाडिय़ां, चलने लगी और आने जाने की सहूलियत के साथ व्यापारिक दृष्टि से आमजन को फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में डबवाली रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया और स्टेशन का नए सिरे से निर्माण हुआ है और स्टेशन का नवीनीकरण कर उसे एक भव्य रूप दिया गया है और समय की मांग के मुताबिक काफी बदलाव भी किए गए है। Dabwali News
Nusrat Faria Arrested: बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया सलाखों के पीछे