PM Modi Delhi Event: राजधानी को जाम से राहत दिलाने को लेकर पीएम मोदी करेंगे 11 हजार करोड़ की दो राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन

PM Modi Delhi Event
PM Modi Delhi Event: राजधानी को जाम से राहत दिलाने को लेकर पीएम मोदी करेंगे 11 हजार करोड़ की दो राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में करीब 11 हजार करोड़ रुपये की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में आयोजित होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। PM Modi Delhi Event

उद्घाटन होने वाली परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में यातायात को आसान बनाना, यात्रा समय कम करना और राजधानी को जाम से राहत दिलाना है। साथ ही ये योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के उस विजन को आगे बढ़ाती हैं, जिसके तहत देश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार कर नागरिकों को सुविधाजनक और निर्बाध गतिशीलता प्रदान की जानी है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड की लंबाई 10.1 किलोमीटर है और इसका निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू व ऑरेंज लाइन, प्रस्तावित बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से बहु-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसे दो पैकेज में विकसित किया गया है। पहला पैकेज शिव मूर्ति इंटरसेक्शन से द्वारका सेक्टर-21 रोड अंडर ब्रिज तक (5.9 किमी) और दूसरा पैकेज द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक (4.2 किमी) है, जो सीधे यूईआर-2 से जुड़ता है। PM Modi Delhi Event

दिल्ली के भीतर यातायात भार में कमी आएगी

गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड प्रधानमंत्री मोदी मार्च 2024 में पहले ही जनता को समर्पित कर चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अलीपुर से दिघांव कलां तक के हिस्से और बहादुरगढ़ व सोनीपत को जोड़ने वाले नए लिंक मार्गों का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर लगभग 5,580 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह मार्ग दिल्ली की इनर व आउटर रिंग रोड, मुकर्बा चौक, धौला कुआं और राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर यातायात का दबाव कम करेगा। नए स्पर मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधा संपर्क देंगे, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी, माल ढुलाई तेज होगी और दिल्ली के भीतर यातायात भार में कमी आएगी।

इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली और एनसीआर के निवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नई सड़कें न केवल सफर को आसान बनाएंगी, बल्कि प्रमुख सड़कों पर जाम की समस्या को भी काफी हद तक कम करेंगी। इससे औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और परिवहन प्रणाली अधिक सक्षम बनेगी। PM Modi Delhi Event

FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक टोल पास खरीदने की मची होड़! पहले दिन 1.4 लाख से अधिक यूजर्स ने खर…