जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने विशेष गुणों वाली 35 फसल प्रजातियों को जारी किया

Narendra Modi
विपक्षी दलों की एकजुटता पर पीएम मोदी का जबरदस्त प्रहार

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान रायपुर का उद्घाटन

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए जन जागरूकता के प्रयासों के तहत मंगलवार को विशेष गुणों वाली 35 फसल की किस्में राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड वितरित करेंगे। साथ ही उन किसानों के साथ बातचीत करेंगे जो कृषि में नवीन तरीकों का उपयोग करते हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों का समाधान करने के लिए विशेष गुणों वाली फसल किस्मों को विकसित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रायपुर के राष्ट्रीय जैविक प्रबंधन संस्थान , रायपुर के नवनिर्मित कैँपस का भी लोकार्पण करेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।