Narendra Modi Kolkata Metro: कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को कोलकाता आगमन पर मेट्रो रेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वे लगभग 13.61 किलोमीटर लंबे नवीन मेट्रो नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा तीन नए मार्गों पर यात्री सेवाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जेसोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिंद हवाईअड्डा मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएँगे। इसके साथ ही वे सियालदह–एस्प्लेनेड मेट्रो लाइन तथा बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा का भी उद्घाटन करेंगे। Kolkata Metro News
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर निर्मित नवनिर्मित भूमिगत सबवे का भी शुभारंभ करेंगे। इन नई सेवाओं से महानगर के लाखों यात्रियों को प्रतिदिन अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी। नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मार्ग से हवाई अड्डे तक पहुँचना पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज और तीव्र होगा। वहीं, सियालदह से एस्प्लेनेड तक का सफर, जो लगभग 40 मिनट में पूरा होता था, अब केवल 11 मिनट में संभव होगा।
बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मार्ग कोलकाता के आईटी केंद्रों से संपर्क को सुदृढ़ करेगा तथा रोजगार क्षेत्रों तक पहुँच को सरल बनाएगा। इन परियोजनाओं से न केवल यात्रा समय घटेगा, बल्कि शहर के व्यस्त हिस्सों में मल्टीमॉडल परिवहन सुविधा भी सशक्त होगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2024 में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था, जिसके अंतर्गत हुगली नदी के नीचे से मेट्रो परिचालन शुरू हुआ। इस बार वे ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से हवाई अड्डा) और ग्रीन लाइन (सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान) पर विस्तारित सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे। Kolkata Metro News
Rekha Gupta security: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मिलेगा जेड श्रेणी का सीआरपीएफ सिक्योरिटी कवर