
PM Modi Bihar-West Bengal visit: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 18,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ्य और शहरी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होने की संभावना है। Narendra Modi News
यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी बिहार के गया जिले से करेंगे, जहाँ वे लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी कार्यक्रम में वे दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस होगी, जो गया और दिल्ली के बीच चलेगी। दूसरी ट्रेन बौद्ध सर्किट ट्रेन वैशाली और कोडरमा को जोड़ेगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही रेल संपर्क को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों को आवास की चाबियाँ भी सौंपेंगे
प्रधानमंत्री इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण और शहरी के लाभार्थियों को आवास की चाबियाँ भी सौंपेंगे, जिससे सभी वर्गों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट होगी। इसके बाद बेगूसराय में प्रधानमंत्री गंगा नदी पर बन रहे अत्याधुनिक औंटा-सिमरिया छह-लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। 1,870 करोड़ रुपये की इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबा मार्ग और राजेंद्र सेतु के समानांतर 1.86 किलोमीटर लंबा पुल शामिल है। नया पुल पटना और बेगूसराय के बीच संपर्क को सुदृढ़ करेगा और भारी वाहनों को लंबा मार्ग तय करने से राहत देगा।
दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुँचेंगे। यहाँ वे नई मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। वे जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद बिमान बंधार तक मेट्रो से यात्रा करेंगे और वापसी भी मेट्रो से ही करेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे का उद्घाटन करेंगे, जो पैदल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले छह-लेन कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना से हावड़ा, कोलकाता और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होगा। Narendra Modi News
Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर आई बड़ी अपडेट!