PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

Narendra Modi
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

PM Modi Gujarat Visit: नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 एवं 27 मई को गुजरात की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे दाहोद और भुज में हज़ारों करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री 26 मई की प्रातः लगभग 11:15 बजे दाहोद में भारतीय रेल के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र (मैन्युफैक्चरिंग प्लांट) का उद्घाटन करेंगे तथा वहाँ निर्मित पहले 9000 हॉर्सपावर के विद्युत इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह संयंत्र देश में उच्च क्षमता वाले विद्युत इंजनों का निर्माण करेगा, जिनका उपयोग देश में परिवहन के लिए किया जाएगा तथा उन्हें अन्य देशों को निर्यात भी किया जाएगा। Narendra Modi

Heavy Rains: दिल्ली-एनसीआर में तेज तूफान के बाद भारी बारिश ने बढ़ाई दिल्ली वासियों की मुसीबत

इसके पश्चात प्रधानमंत्री लगभग 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विविध विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे एवं कुछ का उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे से जुड़ी योजनाएं एवं गुजरात सरकार द्वारा संचालित अनेक लोक-कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री इस अवसर पर वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस एवं वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना करेंगे। साथ ही कटोसन-कलोल मार्ग पर गेज परिवर्तन कार्य का उद्घाटन कर उस पर मालगाड़ी सेवा की शुरुआत करेंगे।

दाहोद कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री दोपहर के बाद भुज पहुंचेंगे

दाहोद कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री दोपहर के बाद भुज पहुंचेंगे, जहां वे सायं लगभग 4 बजे 53,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। भुज में आयोजित जनसभा को भी वे संबोधित करेंगे। इस चरण में वे खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क से जुड़ी ट्रांसमिशन परियोजनाओं, तापी जिले में स्थापित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर संयंत्र, कांडला बंदरगाह से संबंधित कार्यों तथा सड़क, जल आपूर्ति एवं सौर ऊर्जा की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

Holiday: ‘आंशिक कार्य दिवस’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां!

इसके उपरांत प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 मई को गांधीनगर में आयोजित गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे। वे इस अवसर पर शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे एवं जनता को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास, स्वास्थ्य सेवा तथा जल आपूर्ति से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 22,000 से अधिक आवासों को जनता को समर्पित किया जाएगा। साथ ही, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि शहरी निकायों को प्रदान की जाएगी। Narendra Modi

Donald Trump: अमेरिका ने यूरोपीय संघ आयात पर टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ये बड़ा ऐलान!