
Narendra Modi’s Jordan Visit: नई दिल्ली। भारत और जॉर्डन ने द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने के उद्देश्य से अनेक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर सहमति व्यक्त की है। इन समझौतों के माध्यम से अक्षय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल परिवर्तन तथा सांस्कृतिक धरोहर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान जॉर्डन की राजधानी अम्मान ने भारत के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय पहलों, विशेषकर इंटरनेशनल सोलर अलायंस से जुड़ने की इच्छा भी प्रकट की है। Narendra Modi
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इन समझौतों में नवीन एवं अक्षय ऊर्जा में तकनीकी सहभागिता, जल संसाधनों के संरक्षण एवं विकास में सहयोग, विश्वविख्यात विरासत स्थलों पेट्रा और एलोरा के बीच ट्विनिंग समझौता, तथा वर्ष 2025 से 2029 तक के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के नवीनीकरण का प्रावधान शामिल है। इसके अतिरिक्त, डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर लागू किए गए सफल डिजिटल मॉडलों को साझा करने हेतु एक आशय पत्र पर भी सहमति बनी है। मंत्रालय ने बताया कि जॉर्डन ने इंटरनेशनल सोलर अलायंस, ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस और आपदा-रोधी अवसंरचना गठबंधन जैसी भारत समर्थित वैश्विक पहलों से जुड़ने का संकेत दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में कहा कि ये निर्णय भारत-जॉर्डन साझेदारी को और मजबूत आधार प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों की हरित विकास, ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरणीय दायित्व के प्रति साझा सोच को दर्शाता है। भारत ने अम्मान स्थित अल-हुसैन टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्थापित भारत-जॉर्डन उत्कृष्टता केंद्र को समर्थन देने की भी घोषणा की है। इसके अंतर्गत तीन वर्षों में दस मास्टर प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। Narendra Modi
यात्रा प्रधानमंत्री की तीन देशों की आधिकारिक विदेश यात्रा का प्रथम चरण
यह यात्रा प्रधानमंत्री की तीन देशों की आधिकारिक विदेश यात्रा के प्रथम चरण का हिस्सा है। जॉर्डन के सम्राट किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिज, परमाणु सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार के लिए एक आठ-सूत्रीय दृष्टिकोण साझा किया। इस विज़न में व्यापार-अर्थव्यवस्था, कृषि-उर्वरक, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, अवसंरचना, रणनीतिक खनिज, नागरिक परमाणु सहयोग तथा जन-संपर्क जैसे क्षेत्रों पर विशेष बल दिया गया है।
वार्ता के उपरांत किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री के सम्मान में एक औपचारिक भोज का आयोजन किया, जिससे दोनों देशों के मधुर संबंधों की झलक मिली। जॉर्डन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के आमंत्रण पर इथियोपिया रवाना होंगे, जो उनकी उस देश की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। इसके पश्चात यात्रा के अंतिम चरण में वे ओमान जाएंगे। Narendra Modi














