रतिया में रातभर चला पुलिस का एक्शन

Ratia News
Ratia News: रतिया में रातभर चला पुलिस का एक्शन

गली-गली में फ्लैग मार्च, ढाबों-बस अड्डों पर दबिश; कई संदिग्ध हिरासत में

  • “नशे के सौदागरों के लिए अब सिर्फ एक ठिकाना — जेल”: एसपी सिद्धांत जैन

रतिया (सच कहूँ न्यूज)। Ratia News: नशे के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस का बड़ा अभियान मंगलवार रात रतिया में देखने को मिला। एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश और डीएसपी नर सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ, रतिया शहर थाना, सदर थाना और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीमों ने इलाके में फ्लैग मार्च और तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई रात के समय की गई, जब नशा तस्करी जैसी गतिविधियां तेज होने की आशंका रहती है। पुलिस की टीमें गलियों, प्रमुख बाजारों, ढाबों, बस अड्डों और गांवों में पहुंचीं और गहन जांच की गई। Ratia News

संदिग्ध सामग्री जब्त, कई हिरासत में

अभियान के दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शुरूआती पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। कई जगहों से संदिग्ध सामग्री जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है। पुराने मामलों में शामिल रहे तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई।

‘अब या तो सुधर जाओ, या जेल जाओ’ एसपी का कड़ा संदेश | Ratia News

एसपी सिद्धांत जैन ने साफ कहा, “जिले में नशा फैलाने वालों को अब कोई रियायत नहीं मिलेगी। तस्करों, उनके मददगारों और पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

आम लोगों से भी मांगा सहयोग

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी नशा बेचने या सेवन करने की गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

जिले में चलेगा लगातार अभियान

फतेहाबाद पुलिस का यह अभियान केवल शुरूआत है। रतिया से लेकर जिले के हर कोने तक ये मुहिम जारी रहेगी। पुलिस का लक्ष्य स्पष्ट है — “नशा मुक्त फतेहाबाद।”

यह भी पढ़ें:– सेवा निवृत्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बने इलम सिंह नागर