होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन मुश्तैद

Bulandshahr News
Bulandshahr News: होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन मुश्तैद

स्याना में सीओ ने दोनों समुदायों से की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैराफिरोजपुर में होली और रमजान पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। सीओ दिलीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दोनों समुदायों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई सीओ ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी जाति या धर्म पर टिप्पणी न की जाए। Bulandshahr News

कोतवाली परिसर में अलग से एक बैठक का आयोजन किया गया इसमें कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने नगर क्षेत्र के डीजे संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने सभी से अपील की है कि त्योहार परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार मनाएं कोई नई परंपरा शुरू न करें। बैठक में सुनील त्यागी, गौरव त्यागी, नफीस खान, असलम खान, रामजीलाल लोधी, नरेंद्र लोधी, डॉ. रन सिंह और मास्टर महेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम, अम्बाला में भाजपा की जीत, जानें अन्य सीटों का हाल