कैराना। कैराना में जुमे की नमाज पुलिस-प्रशासन की सतर्कता के चलते शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बे के बाजारों में पैदल मार्च किया।
आई लव मोहम्मद से जुड़े विवाद व त्योहारों के मद्देनजर प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया है। कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर पुलिस-प्रशासन के अलावा खुफिया विभाग की ओर से भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। शासन स्तर से जारी अलर्ट के मद्देनजर कैराना में भी पुलिस-प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे के बाजारों में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगो से बातचीत करते हुए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कस्बेे में स्थित जामा मस्जिद समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों के बाहर एतिहातन पुलिसबल तैनात रहा। इस दौरान आसपास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी गई। पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कस्बे व क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है।