Sambhal: संभल में सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी, सात थानों की पुलिस के साथ पीएसी और आरपीएफ के जवान भी तैनात

Sambhal News
Sambhal: संभल में सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी, कई क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की औचक कार्रवाई

Anti-electricity theft campaign: संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रशासन ने सोमवार तड़के व्यापक अभियान चलाया। प्रातः लगभग चार बजे जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों (UP Police) की टीम ने रायसत्ती और नखासा थाना क्षेत्रों में औचक कार्रवाई की। इन इलाकों में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। Sambhal News

अचानक शुरू हुए इस अभियान में भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरे, जिससे अवैध बिजली उपयोग करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर नियमों के विपरीत लगाए गए बिजली कनेक्शनों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान अनेक स्थानों पर अवैध कनेक्शन पाए गए, जिनकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

सात थानों की पुलिस के साथ पीएसी और आरपीएफ के जवान भी तैनात

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात थानों की पुलिस के साथ पीएसी और आरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए थे। अभियान के दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह, एसडीएम रामानुज, सीओ असमोली कुलदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार दीपक कुमार जुरैल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। Sambhal News

प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिजली चोरी को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे औचक अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 13 दिसंबर को भी प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिजली चोरी का एक बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ था। उस दौरान छतों पर फैले कटिया कनेक्शन तथा धार्मिक स्थलों पर अवैध विद्युत उपयोग सामने आया था। जांच में कई घरों, मदरसों और मस्जिदों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। अनुमान के अनुसार लगभग 250 से 300 घरों में अवैध बिजली उपयोग किया जा रहा था, जबकि एक छत पर अस्थायी विद्युत केंद्र बनाकर आसपास के लोगों को अवैध आपूर्ति दी जा रही थी। Sambhal News