पंजाब: संगरूर, जालंधर में पुलिस व सुरक्षा बलों ने किए फ्लैग मार्च

संगरूर/जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के पश्चात उत्पन्न हालात के मद्देनजर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लोगों में विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से रविवार को पंजाब के संगरूर और जालंधर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। जालंधर से ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों की शनिवार को गिरफ्तारी और अमृतपाल सिंह के फरार हो जाने की खबरों के बाद प्रदेश में माहौल बिगड़ने न देने की मंशा से पंजाब पुलिस ने आज संगरूर जिले के शहरों, कस्बों में फ्लैग मार्च निकाले। साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि स्थिति नियंत्रण में है, वहीं शरारती तत्वों को अफवाहें और नफरती भाषण फैलाने के खिलाफ चेतावनी भी दी।

यह भी पढ़ें:– खालिस्तान पर हथोड़ा, भागा भगाड़ा! अमृतपाल नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में…

जालंधर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च

उपायुक्त जतिंदर जोरवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने संगरूर के फुहारा चौक शरारती तत्वों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति संगरूर जिले में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए किसी भी तरह से अफवाह बनाता या फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और संगरूर जिले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।