विदेश में बैठे कुख्यात बदमाश दीपक नांदल के इशारे पर देते थे वारदातों को अंजाम
- फाजिलपुरिया व सागा म्यूजिक कंपनी करनाल ऑफिस पर फायरिंग में थे शामिल
डबवाली/ओढां (सच कहूँ/राजू)। Dabwali News: सीआईए स्टाफ कालांवाली को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो इनामी बदमाशों को काबू कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपी गुरुग्राम और करनाल में हुई फायरिंग वारदातों में शामिल थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनिल निवासी नेजाडेला कलां व गोकुल निवासी मीरपुर (जिला सरसा) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ गुरुग्राम, करनाल सहित विभिन्न थानों में लगभग 12 संगीन मामले दर्ज हैं।
एसपी निकिता खट्टर ने बताया कि कालांवाली सीआईए को सूचना मिली कि बाइक पर बैठे दो युवक हथियारों के साथ रोडी से पंजाब की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सीआईए प्रभारी सुरेश कुमार ने नाकाबंदी कर दोनों को काबू कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो पिस्तौल व जिंदा कारतूस मिले। दोनों आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के चलते इनामी बदमाश हैं और हरियाणा एसटीएफ को इनकी तलाश लंबे समय से थी।
अनिल पर 5, गोकुल पर 7 मुकदमे दर्ज | Dabwali News
एसटीएफ की ओर से दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित है। अनिल के खिलाफ गुरुग्राम, करनाल और सरसा थानों में मारपीट, लूटपाट व आर्म्स एक्ट के पांच गंभीर मामले दर्ज हैं। दो मामलों में वह कोर्ट से गैरहाजिर चल रहा है और तीन मामलों में पुलिस को चकमा देकर फरार था। वहीं गोकुल पर सात संगीन मामले दर्ज हैं। उसने विदेश में बैठे कुख्यात अपराधी दीपक नांदल के इशारे पर गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के ऑफिस, एक बिल्डर के आॅफिस व करनाल स्थित सागा म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर फायरिंग की थी। उसके खिलाफ डकैती, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित कई केस दर्ज हैं।
पुलिस खंगाल रही बदमाशों का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और पुराने मामलों की गहराई से जांच कर रही है। एसपी निकिता खट्टर ने सीआईए कालांवाली टीम की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।
यह भी पढ़ें:– एआई से महिला की अश्लील फोटो बना सोशल मीडिया पर डाली















