Chandigarh: चंडीगढ़ बस स्टैंड में मिला बम!, मचा हड़कंप

Chandigarh Bus Stand
Chandigarh Bus Stand: चंडीगढ़ बस स्टैंड में मिला बम!, मचा हड़कंप

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh Mock Drill: चंडीगढ़ के सेक्टर-43 बस स्टैंड पर मंगलवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल करवाई गयी। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए बम होने की सूचना दी गई, जिससे बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और आॅपरेशन सेल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे इलाके की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया गया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस के अनुसार, सेक्टर-43 बस स्टैंड स्थित डिपो नंबर-4 में सुरक्षा व्यवस्था की परख के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। Chandigarh Bus Stand

इस दौरान सीटीयू की एक बस में बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही बम स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और आॅपरेशन सेल मौके पर पहुंची और सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया। काफी देर तक चले सर्च आॅपरेशन के बाद बम स्क्वायड टीम ने सीटीयू बस के अंदर से मॉक बम बरामद कर लिया। इसके बाद बम को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करने के लिए टीम अपने साथ ले गई। पूरे आॅपरेशन के दौरान बस स्टैंड और आसपास के इलाके को पूरी तरह सील रखा गया। इस पूरी कार्रवाई की अगुआई आॅपरेशन सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह कर रहे थे।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित सिविल कोर्ट को लेकर दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले सरकारी जिला अदालत की ई-मेल आईडी पर मेल भेजकर ड्रोन के जरिए बम गिराने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सोमवार को एक और ई-मेल भेजकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (सिविल कोर्ट) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। लगातार मिल रही धमकियों के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस का कहना है कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना था। आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। Chandigarh Bus Stand

यह भी पढ़ें:– ग्राम कुतुबपुर में 18 लाख की लागत से बने बहुउद्देशीय पंचायत भवन का भव्य लोकार्पण