आकाश उर्फ बच्ची हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Hisar News
Hisar News: आकाश उर्फ बच्ची हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar Crime News: एचटीएम थाना पुलिस ने आकाश उर्फ बच्ची हत्या मामले में एक और आरोपी इंद्रा नगर निवासी रमन को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन ने बताया कि आरोपी रमन ने अपने साथियों सहित पुराने झगड़े की रंजिश में आकाश उर्फ बच्ची पर हमला कर उस पर छुरी से वार किया और गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने आरोपी रमन से वारदात में प्रयुक्त छुरी बरामद की है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में पहले चार आरोपियों मुकेश उर्फ मुक्की, जितेन्द्र उर्फ जीतू, दिनेश और करण को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि थाना एचटीएम हिसार में मृतक आकाश उर्फ बच्ची की मां की शिकायत पर बीती 17 अप्रैल 2025 को सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। Hisar News

यह भी पढ़ें:– चमेला कॉलोनी से हेरोइन सहित पंजाब का तस्कर गिरफ्तार