अमृतपाल की मां से पुलिस की पुछताछ, अमृतपाल जिस बाइक से भागा वह जालंधर से मिली

Amritpal-Singh

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अमृतपाल को लेकर पंजाब से खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल जिस बाइक से वह भागा था उसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस अमृतपाल के गांव में जाकर उसकी मां से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। गौरतलब हैं किजालंधर हालांकि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई जारी रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को अपने-अपने इलाकों में जाने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च जारी रखने का निर्देश।

यह भी पढ़ें:– Breaking News: Amritpal Singh सिंह को लेकर अमृतसर से आई बड़ी अपडेट

पंजाब में हालांकि पिछले 2-3 दिनों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने सभी जिलों में एक साथ फ्लैग मार्च किया, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई। डीजीपी ने यह भी कहा है कि संदिग्ध इलाकों में फ्लैग मार्च जारी रखा जाए, जिससे आपराधिक तत्वों में भय पैदा हो और पुलिस का दबदबा भी बढ़े। डीजीपी के आदेश के बाद हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से आने वाली अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

अमृतपाल सिंह के पिता को सताया एनकाउंटर का डर

पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए संगठन ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल सिंह दूसरे राज्य भाग गया है। वह वहां से विदेश जा सकता है। पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस आॅपरेशन में पंजाब पुलिस दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग ले रही है। वहीं अमृतपाल के पिता को डर है कि उनके बेटे अमृतपाल का एनकाउंटर किया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here