थाना समाधान दिवस पर पुलिस ने सुनीं फरियादियों की फरियाद

Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। शासन के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं (Problems) का निस्तारण करने के लिए शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना जहांगीराबाद में आयोजित थाना दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Bulandshahr News

2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

शिकारपुर कोतवाली परिसर में कोतवाली (Kotwali) प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में जमीन संबंधित 4 शिकायतों में से 02 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा 02 समस्याओं को टीम बनाकर निस्तारित कराया जा रहा है। इस मौके पर कानूनगो प्रदीप मन्नाडे, लेखपाल अंकित कुमार तथा हल्का एस आई प्रदीप कुमार गौतम, एस आई मनोज पटेल, एस आई विजय सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एसआई वासुदेव सिंह तथा आदि विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here