बिजली डिफॉल्टरों को राहत

Punjab OTS Scheme
पंजाब सरकार ने बिजली बिल नहीं भरने वालों के लिए ओटीएस स्कीम की शुरुआत की।

सरकार ने ओटीएस स्कीम के जरिए लेट पेमेंट पर ब्याज राशि घटाई, 3 महीने जारी रहेगी योजना

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राज्य सरकार ने बिजली डिफॉल्टरों को बिल की अदायगी के लिए सुनहरा मौका दिया है। मान सरकार ने बिजली बिल नहीं भरने वालों के लिए ओटीएस स्कीम (Punjab OTS Scheme) की शुरुआत की है। इसके तहत आर्थिक कारणों के चलते जिन किन्हीं उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए या दोबारा नहीं जोड़े जा रहे थे, अब वह लेट पेमेंट पर साधारण आधे ब्याज के साथ बिल की अदायगी कर सकेंगे। सीएम मान ने ट्वीट कर कहा कि यह योजना सभी वर्गों के उपभोक्ताओं के लिए है, लेकिन विशेष तौर पर​​ औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:– विटामिन डी की कमी से हो सकती है ये परेशानियां, हो जाइए सतर्क | Vitamin D Ki Kami

सीएम मान ने ओटीएस योजना (Punjab OTS Scheme) की समय सीमा 3 महीने बताई है। इसके अनुसार, लेट पेमेंट पर जहां पहले 18 प्रतिशत ब्याज के साथ रकम वसूली जाती थी, अब केवल 9 प्रतिशत साधारण ब्याज से बिल की अदायगी करनी होगी। पहले फिक्स्ड चार्ज के तहत बिजली कनेक्शन काटे जाने से जोड़ने तक के समय की रकम वसूली जाती थी। लेकिन अब कनेक्शन कटने से जोड़ने तक 6 महीने या उससे कम पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

सीएम भगवंत मान ने सभी बिजली उपभोक्ताओं, विशेष रूप से औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को बिल की अदायगी के लिए किश्त का विकल्प भी दिया है। जबकि पहले ऐसी कोई राहत नहीं थी। लेकिन मान सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को अब एक साल में 4 किश्तों के जरिए बिल की अदायगी का विकल्प दिया गया है।