संगरूर। संगरूर के खुराना गांव की पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आपको बता दें कि सैकड़ों कच्चे शिक्षक संगरूर के गांव खुराना से मुख्यमंत्री आवास की ओर प्रदर्शन करने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक कच्चे शिक्षकों के समर्थन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन उगराहा के नेताओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्वक प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की।



















