किसी भी लोन एप को न करें डाउनलोड और न ही दस्तावेज दें

साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूता अभियान:

  • साइबर हेल्प डेस्क की विभिन्न टीमों ने बताए धोखाधड़ी से बचाव के तौर-तरीके

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। विशेष अभियान के तहत हेल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भारती डबास व एसपी वसीम अकरम के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम झज्जर व साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को आॅनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया। साइबर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– शराब तस्करी का आरोपी निकला नारनौल सीआईए कर्मचारी

साइबर क्राइम से सम्बधित यह ध्यान रखें:

  • आमजन को किसी भी तरह का लोन (कर्ज) देने वाली ऐप को ना तो डाउनलोड करें और न ही अपनी निजी जानकारी से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड व पेन कार्ड आदि डाउनलोड करें।
  • घर बैठे लोगों को रोजगार देने वाली मेल या मैसेज के बहकावे में ना आए। उनके कहने से किसी को ग्रुप मैसेज ना करें।
  • साइबर क्रिमिनल भोले भाले लोगों को लालच देकर फ्रॉड लिंक या मैसेज करवा देते है। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।