शराब तस्करी का आरोपी निकला नारनौल सीआईए कर्मचारी

suspended

मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सीआईए सरसा पुलिस ने गत दिवस अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर और उस कंटेनर को पायलट करने वाली कार बरामद करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में नारनौल सीआईए का एक पुलिस कर्मचारी भी शामिल है, जो कंटेनर को पायलट कर रही कार में सवार था। महेंद्रगढ़ पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि आरोपी सीआईए नारनौल में कर्मी था। तीन दिन से गैर हाजिर था। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है, विभागीय जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीआईए सरसा प्रभारी से बात की गई, तो उनका कहना है कि हम वेरिफाई कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं है। बता दें कि सरसा में गत दिवस सीआईए सरसा पुलिस ने नाकेबंदी कर करीब 25 लाख रुपए की अवैध शराब से लदे कंटेनर व पायलट कर रही गाड़ी को पकड़ा था। चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:– मेदांता मेडिसिटी में भर्ती यूपी के पूर्व सीएम मुलायम की हालत बिगड़ी

चर्चा थी कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी रविंद्र नारनौल पुलिस का कर्मी है। सीआईए सरसा प्रभारी भी ये वेरिफाई करने में जुटे हैं लेकिन अभी तक क्लीयर नहीं हो पाया। वहीं नारनौल के एसपी विक्रांत भूषण ने आरोपी रविंद्र के नारनौल सीआईए कर्मी होने की पुष्टि करते हुए आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के लिए अपनी ओर से अनुशंसा की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।