पुलिस वृत्त अधिकारी पचास हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Haryana News
Gurugram corruption case: हरियाणा के सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेने पर चार साल कठोर कारावास

श्रीगंगानगर (एजेंसी)

राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने आज एक पुलिस वृत्त अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर में ब्यूरो की चौकी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो के बीकानेर मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि नोखा में उसने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था।

इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की एवज में पुलिस वृत्त अधिकारी महमूद खान दो लाख की रिश्वत मांग रहा है। वह 50 हजार रुपये पहले ही ले चुका है और इस मामले में कार्रवाई के लिये शेष रकम देने के लिये दबाव डाल रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान महमूद खान ने 50 हजार रुपये और ले लिये। इस पर सुबह परिवादी को 50 हजार रुपये देकर महमूद खान के निवास स्थान पर भेजा जहां जैसे ही परिवादी ने महमूद खाद को रुपये दिये ब्यूरो के दल ने दबिश देकर उसे दबोंच लिया और रिश्वत के 50 हजार रुपये बरामद कर लिये। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।