डीएसपी ने फोर्स को कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास

Kairana News
डीएसपी ने फोर्स को कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जनपद के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस फोर्स (Police Force) को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। इस दौरान विषम परिस्थितियों में दंगाइयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर जनपद के विभिन्न थानों का पुलिस फोर्स एकत्र हुआ। जहां पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य ने उन्हें दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। Kairana News

इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया तथा विषम परिस्थितियों में उग्र भीड़ को नियंत्रण करने का प्रशिक्षण दिया। वहीं, दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान हैंडग्रेनेड व आंसू गैस के गोले दागे गए तथा हथियार भी चलाए गए। इस दौरान दमकल गाड़ी और लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। बताया जा रहा है कि आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी कैराना वीरेंद्र सिंह कसाना आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ऊंचागांव में ग्रामीणों ने युवक के शव के साथ लगाया जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here