ऊंचागांव में ग्रामीणों ने युवक के शव के साथ लगाया जाम

Kairana News
ऊंचागांव में ग्रामीणों ने युवक के शव के साथ लगाया जाम

विद्युत विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा पर मृतक युवक का किया गया अंतिम संस्कार | Kairana News

  • भाजपा नेता मनीष चौहान ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रितों को सहायता राशि दिलाए जाने का दिया आश्वासन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। ऊंचागांव के ग्रामीणों ने एक दिन पूर्व हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Line) की चपेट में आकर मौत के मुंह में समाए युवक के शव के साथ कैराना-कांधला मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा नेता मनीष चौहान तथा एसडीएम कैराना द्वारा मृतक आश्रितों को सहायता राशि दिलाए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने हवा में झूल रही विद्युत लाइनों को शीघ्र दुरुस्त कराए जाने एवं घटना के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। Kairana News

विगत बुधवार को क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी इंद्रपाल के 20 वर्षीय पुत्र मनोज की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई थी। युवक अपने परिवार के लोगो के साथ में गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में धान कटाई की मजदूरी पर गया था। मृतक युवक छह बहनों का अकेला भाई था। पुलिस ने देर शाम युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना से परिजनों के साथ-साथ ज्यादातर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक युवक का शव गांव में पहुंचा, तभी वहां मौजूद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों को साथ लेकर दोपहर करीब ढाई बजे मृतक के शव के साथ कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित बिजलीघर के सामने जाम लगा दिया। Kairana News

ग्रामीण सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। जाम के चलते थोड़ी देर में ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की सूचना पर भाजपा नेता मनीष चौहान मौके पर पहुंचे। वह भी ग्रामीणों के साथ में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किये जाने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य व एसडीओ कांधला सौरव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। Kairana News

बाद में एसडीएम द्वारा विद्युत विभाग एवं शासन से आर्थिक सहायता दिलाए जाने के आश्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हो गए। भाजपा नेता मनीष चौहान ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रितों को सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने विद्युत लाइनों को दुरुस्त कराने तथा घटना के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना भी सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस-फोर्स के साथ मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान जगरोशन प्रधान, रविन्द्र प्रधान, राजबीर प्रधान, मोनू प्रधान, राजेश प्रधान, अनिरुद्ध चौहान, अंशुल चौहान आदि मौजूद रहे। Kairana News

इन्होंने कहा:-

‘विद्युत विभाग के नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कराकर मृतक आश्रित परिवार को सहायता राशि दिलाई जाएगी। इसके अलावा श्रमिक दुर्घटना बीमा एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।-स्वप्निल कुमार यादव, एसडीएम कैराना।

यह भी पढ़ें:– World Cup: अश्विन को टीम में शामिल करने पर रहेंगी प्रशंसकों की नजर